बेल शरबत (BEL SHARBAT) नमस्ते दोस्तों तो कैसे है आप लोग चल रही इस तेज तपती गर्मी और लू से बचाव के लिये हम लोग नीबू पानी या आम पन्ना
या या वो लस्सी हो सभी ड्रिंक पिलीं होंगी | ताकि आपके शरीर मैं ठंडक रहे | पर आज आप को हम एक और टैस्टी और ठंडक देने वाली ड्रिंक लेके आए है |
जी है गर्मी की जान (BEL SHARBAT) ये टैस्टी तो होता है लेकिन इसके बहुत सारे फ़ायदे भी है | क्योंकि ये आप को लू नहीं लगने देगा और पाचन के लिए अच्छा है
कोलेस्ट्रॉल कम करता है और भी बहुत कुछ | और तो इसको बनाना एक दम ईजी है आप लोग इसको सिर्फ 5-6 मिनट मैं बना लेंगे और तो और ये जल्दी खराब भही नहीं होता है |
तो चलिये आज इस ईजी किचन रेसपी मैं इस देसी ड्रिंक को बनाते है | तो चलिये शुरू करते है |
बेल शरबत (BEL SHARBAT) बनाने के लिये सामग्री |
1)बेल - 2
2)पानी - 4 कप
3)चीनी - 1 कप (आप लोग कम जादा कर सकते है)
4)नींबू का रस - 1 चम्मच
5) पोदीना पत्तियां (सजाने के लिए)
बेल शरबत (BEL SHARBAT) ) बनाने का तरीका |
1)आप लोग सबसे पहले बेल को धोकर उसकी छाल हटाएं और उसे धीमे आंच पर 5-7 मिनट तक पकाएं ताकि वह आराम से मुलायम हो जाए।
2)अब आप लोग उसक डा होने दें और फिर उसके गुदे को हटाएं और उसे कटोरे में निकालें।
3)अब आप लोग बेल के गुदे को ब्लेंडर में डालें और उसे पीस लें। (आप लोग हातों से भी पीस सकते है)
4)अब आप लोगों को इसमैं पानी डाल कर और अच्छी तरह से मिक्स करें।
5)अब आप लोग मिश्रण को छलने में छान लें ताकि सभी गाठियां हट जाएं।
6)अब आप लोगों को छाने गए मिश्रण में चीनी डालें और अच्छी तरह से इसको मिक्स कर ले
7)अब आप को बस इसमैं नींबू का रस डाल कर मिलाए | अच्छी तरह से मिक्स करें।
8)सर्विंग के लिए, शरबत को ग्लास में डालें और पोदीना पत्तियों से सजाएं
(इसके बाद आप लोगों का टैस्टी 😋(BEL SHARBAT) )बन कर तेयार अब इसको आप लोगों अपने घर वालों और दोस्त के सात आराम से आनंद लेके पिये)
🤤
ReplyDelete