बेसन चीला (BESAN CHILLA) नाश्ते मैं अगर आप लोगों को कुछ हेल्थी और टैस्टी कहना है तो आप लोग आपने घर पर आराम से इस
(BESAN CHILLA) को बना सकते है ये हेल्थी और आसानी से पकने वाला नाश्ता है | आप लोग अपने अनुसार इसको और भी बहुत टैस्टी बनाने
के लिओए इस मैं सब्जी डाल सकते है | आप लोग इस मैं पनीर भी डाल सकते है | जिस से ये हाई प्रोटीन नाश्ता बन जाता है | और इस के सात हरी चटनी हो तो मजा अजाता है |
तो चलिये आज इस ईजी किचन रेसपी मैं इस (BESAN CHILLA) की रेसपी को बनाते है | तो चलिये शुरू करते है |
बेसन चीला (BESAN CHILLA) बनाने के लिये सामग्री |
1)बेसन - 1 कप
2)प्याज़ - 1 मध्यम आकार का (कटी हुई)
3)टमाटर - 1 मध्यम आकार का (कटी हुई)
4)हरी मिर्च - 2 छोटी (कटी हुई)
5)हरा धनिया - 2 टेबलस्पून
6)अदरक-लहसुन पेस्ट - 1 छोटी चम्मच
7)हल्दी पाउडर - 1 छोटी चम्मच
8)लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटी चम्मच
9)धनिया पाउडर: - 1 छोटी चम्मच
10)नमक: स्वाद के अनुसार
11)पानी: आवश्यकता अनुसार
12)तल: चीला बनाने के लिए
🤤🤤
ReplyDelete